
What is Quora in Hindi / Quora क्या है ?
Quora एक अमेरिकन वेबसाइट है जहां पर लोग सवाल-जवाब करते हैं. आपको अगर किसी सवाल का जवाब चाहिए तो आप उसे quora पर पूछ सकते हैं. और अगर आपके सवाल का जवाब किसी को पता होगा तो वह आपके सवाल का जवाब दे देगा. इस वेबसाइट की सबसे अच्छी बात यह है कि इस वेबसाइट को पूरी दुनिया भर में इस्तेमाल किया जाता है. और quora का हेड क्वार्टर Mountain View, California में है.

इस वेबसाइट को जून 2009 में शुरू किया गया था. और तभी से लेकर आज तक Adam D’Angelo इस कंपनी के सीईओ हैं. और इन्होंने ही quora को Charlie Cheever के साथ मिलकर बनाया था. और अभी के समय में quora 18 से भी ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध है. भारतीय भाषाओं की बात करें तो यह वेबसाइट भारत में मराठी, तमिल और हिंदी भाषा में उपलब्ध है. मतलब आप इन तीनों भाषा का उपयोग करके अपने सवाल को पूछ सकते हैं और इसके अलावा इन भाषाओं में जवाब भी दे सकते हैं. Quora कंपनी के आय की बात करें तो 2018 में कंपनी की आय दो करोड़ USD थी.
और इस कंपनी का जो मेन वेबसाइट है वह Quora है. आपको बता दें कि जिन्होंने quora को बनाया था वह पहले फेसबुक में काम करते थे. और जैसा कि हमने बताया quora को जून 2009 में बनाया गया था. पर यह वेबसाइट पब्लिक के लिए पहली बार 21 जून 2010 में उपलब्ध कराई गई थी. और फिर जनवरी 2013 में quora ने ब्लॉगिंग सर्विस को भी शुरू कर दिया था. और इसकी मदद से आप अपने प्रोफाइल पर कोई भी blog पोस्ट कर सकते हैं.
और फिर 20 मार्च 2013 में quora पूरी तरह से सवाल-जवाब करने वाला वेबसाइट बन गया, और फिर मई 2013 तक quora की सभी सर्विस मोबाइल के लिए भी उपलब्ध कराई गई . और आज के समय में quora काफी प्रचलित है. और रोजाना ना जाने कितने लोग quora का इस्तेमाल करते हैं. और आप अगर चाहे तो आप quora का मोबाइल एप्लीकेशन भी डाउनलोड कर सकते हैं जो कि IOS और एंड्राइड दोनों प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है.
और फिर quora ने नवंबर 2013 को stats फीचर को भी लांच कर दिया. जिसकी मदद से आप आज अपनी प्रोफाइल की summary को देख सकते हैं कि आपके जवाब को लोगों ने कितनी बार देखा है और उसे कितनी बार शेयर या लाइक किया है.
और शुरुआत में कंपनी का यह सोचना था कि वह अपनी वेबसाइट पर एडवर्टाइजमेंट नहीं दिखाएंगे, क्योंकि उनका यह मानना था कि इससे यूजर का एक्सपीरियंस खराब होगा और वह quora का इस्तेमाल करना छोड़ देंगे. पर पैसे कमाने के लिए उन्हें एडवर्टाइजमेंट तो दिखाना ही पड़ता, इसलिए उन्होंने search ads का सहारा लिया.
पहले के समय Yahoo Answer नाम की एक वेबसाइट थी जो कि बिल्कुल quora की तरह ही थी, हालांकि यह वेबसाइट आज भी मौजूद है पर quora जितना प्रचलित नहीं है. पर फिलहाल इन दोनों के अलावा भी इंटरनेट पर और भी कई दूसरी वेबसाइट है जो कि बिल्कुल quora की तरह है. और वहां पर भी लोग सवाल-जवाब करते हैं.
और फिर अप्रैल 2014 में quora को Tiger Global की तरफ से 80 million-dollar की फंडिंग मिली. फिर मार्च 2016 में quora ने ऑनलाइन community वेबसाइट Parlio को खरीद लिया.
जैसा कि हमने आपको बताया कि quora अपनी वेबसाइट पर एडवर्टाइजमेंट को नहीं दिखाना चाहती थी, और quora ने अप्रैल 2016 तक यही किया. Quora ने अपनी वेबसाइट पर ऐड नहीं दिखाया पर अप्रैल 2016 से उन्होंने अपनी वेबसाइट पर एडवर्टाइजमेंट को दिखाना शुरू कर दिया.
Timeline Of Quora in Hindi
- June 2009 – Founded / Quora की शुरुआत हुई
- 21 June 2010 – Quora पहली बार पब्लिक के लिए उपलब्ध कराया गया
- December 2010 – Quora यूजर्स की संख्या बढ़ना शुरू हुई
- June 2011 – Quora वेबसाइट को दोबारा से डिजाइन किया गया
- September 2012 – Quora के co-founder ने कंपनी को छोड़ दिया
- January 2013 – Quora ने ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म शुरू किया
- May 2013 – पूरी तरह से मोबाइल डिवाइस के लिए उपलब्ध कराया गया
- November 2013 – Quora ने stats फीचर को लांच किया
- April 2014 – Quora को 80 मिलीयन डॉलर की फंडिंग मिली
- March 2016 – Qura ने Parlio को acquire किया
- April 2016 – Quora ने एडवर्टाइजमेंट दिखाना शुरू किया
- October 2016 – Quora को स्पेनिश भाषा में शुरू किया गया
- 2017 – Quora को French भाषा में शुरू किया गया
- April 2017 – Quora वेबसाइट पर 100 million से ज्यादा लोग visit कर चुके थे
- May 2017 – Quora को जर्मन और इटालियन भाषा में शुरू किया गया
- September 2017 – Quora को Japanses भाषा में शुरू किया गया
- April 2018 – Quora को Hindi, Portuguese और Indonesian भाषा में शुरू किया गया
- September 2018 – Quora पर हर महीने 300 million से भी ज्यादा लोग विजिट कर रहे थे
- December 2018 – Quora में data breach का मामला सामने आया
- May 2019 – Quora की कुल संपत्ति 2 million-dollar हो गई है
How to grow your business using quora ?
अगर आप चाहे तो quora की मदद से अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं. अगर आपका कोई बिजनेस है तो आपको quora पर जरूर register करना चाहिए. अगर आप अभी देखेंगे तो कई सारे ऐसे बिजनेस है जिन्होंने quora पर अकाउंट बनाया है. और कई सारे ऐसे बिजनेसमैन भी है जो अपने बिजनेस को बढ़ाने के quora का इस्तेमाल करते हैं.
जैसा कि आप देख सकते हैं रिलायंस जिओ ने भी quora पर अकाउंट बनाया हुआ है, और अब अगर कोई भी रिलायंस जिओ से जुड़ा हुआ सवाल पूछेगा तो यह उन्हें उसका जवाब दे सकते हैं. और जब खुद रिलायंस जिओ द्वारा किसी यूजर के सवाल का जवाब दिया जाएगा तो वह ज्यादा भरोसा करेंगे.
तो अगर आप भी कोई बिजनेस करते हैं तो आप भी quora का इस्तेमाल करके अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं. आप जिस किसी भी क्षेत्र में बिजनेस करते हैं आप उससे जुड़े सवालों का जवाब दे सकते हैं और उस जवाब में अपने बिजनेस के बारे में बता सकते हैं. इसके अलावा आप quora के जरिए अपने बिजनेस का एडवरटाइजमेंट भी कर सकते हैं.
How to create an account on quora in Hindi?
Quora पर अकाउंट बनाना काफी आसान है, कोई भी व्यक्ति quora पर अपना अकाउंट free में बना सकता है. Quora पर अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए steps को फॉलो करें.
Step-1
सबसे पहले Quora पर जाएं.
Step-2
Quora पर आप 3 तरीके से अपना अकाउंट बना सकते हैं. आप अपने गूगल, फेसबुक अकाउंट की मदद से भी quora पर अकाउंट बना सकते हैं. या फिर आप चाहे तो quora पर अकाउंट बनाने के लिए अपने ईमेल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Step-3
एक बार quora पर अकाउंट बनाने के बाद आप quora पर कोई भी सवाल पूछ सकते हैं या फिर आप किसी भी सवाल का जवाब दे सकते हैं. एक बार quora पर अकाउंट बनाने के बाद अपने प्रोफाइल को पूरी तरह कंप्लीट करें. उसमें जितनी हो सके उतनी जानकारी उपलब्ध कराएं.
आपने जो अकाउंट बनाया वह quora के इंग्लिश प्लेटफॉर्म पर बनाया है पर अगर आप quora के हिंदी प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आपको https://hi.quora.com/ वेबसाइट पर जाना होगा.
आपको quora हिंदी पर दोबारा से अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है आपका एक ही अकाउंट quora के सभी प्लेटफार्म पर काम करेगा. बस quora हिंदी पर आपके सभी डिटेल हिंदी में बदल जाएंगे.
अब आपने quora पर अकाउंट भी बना लिया, अब चलिए जानते हैं कि अगर आपको quora पर एडवर्टाइजमेंट करना हो तो आप quora पर एडवर्टाइजमेंट कैसे कर सकते हैं. Quora पर एडवर्टाइजमेंट दिखाने के लिए सबसे पहले आपको quora पर बिजनेस अकाउंट बनाना होगा.
Step-1
सबसे पहले आपको वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर बिजनेस अकाउंट बनाना होगा. [ अगर आपने पहले से quora अकाउंट बनाया है तो आपको यहां पर अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है, आप अपने quora अकाउंट की मदद से यहां पर लॉगिन कर सकते हैं ]
और उसके बाद आपको अपने एडवरटाइजमेंट अकाउंट को setup करना होगा. अकाउंट setup करने के लिए आपको अपने बिजनेस ईमेल आईडी, और बिजनेस नाम के साथ अपने बिजनेस की वेबसाइट को डालना होगा.
पूरी तरह से अपने एडवरटाइजमेंट अकाउंट को setup करने के बाद आप अपने पहले Ad campaign को चला सकते हैं. Ad campaign को बनाने के लिए आपको Ad campign पर क्लिक करना होगा.
Ad campaign पर क्लिक करने के बाद आप जिस तरह के एडवर्टाइजमेंट को चलाना चाहते हैं उसे setup करें. और उसके आगे quora पर दिए गए steps को follow करें और ऐड दिखाना शुरू करें .
How to start a Blog In Hindi – एक ब्लॉग शुरू करने की फुल गाइड
How useful was this post?
Click on a star to rate it!